Noida : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने नोएडा के व्यापारिक ठिकानों व मिठाई की दुकानों पर खाद्य आपूर्ति विभाग तथा जीएसटी विभाग की छापेमारी का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि छापेमारी जारी रही तो दीवाली पर व्यापारियों का मजा बिगड़ जांऐगा। उन्होंने इन छापों की घोर निंदा करते हुए कहा कि कोविड के कारण पिछले दो वर्षों से व्यापार में काफी संकट का सामना करना पड़ा है। अब जब त्यौहार के दिन आये हैं तो उस समय विभाग के अधिकारी छापे डालकर व्यापारियों के कारोबार में व्यवधान डाल कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे हाल में विभाग द्वारा मारे गए छापे की प्रतिक्रिया में बोल रहे थे।
नरेश कुच्छल ने कहा कि व्यापार मण्डल ने जिला प्रशासन से बार- बार अनुरोध किया है कि दीवाली, होली, ईद, वैशाखी जैसे त्यौहारों के 15 दिन पहले से छापे और जांच की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए। 15 दिन पहले से मिठाई के दुकानदार रॉ मैटिरियल लाने के बन्दोबस्त में लगे रहते हैं। त्योहार के 2-3 दिन पहले से मिठाई बनाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू होता है। खासकर दीपावली का पांच दिन का त्यौहार मिठाईयों के लिए बेहद खास माना जाता है। ऐसे में खाद्य आपूर्ति व जीएसटी विभाग के अधिकारी बतायें कि ऐसे समय में जब कारोबारी दोपहर का खाना तक नहीं खा पाता, वह छापों का सामना कैसे कर सकता है?
नरेश कुच्छल ने विभाग के अधिकारियों आग्रह किया है कि वह मिठाई व बेकरी की दुकानों पर पड़ने वाले छापों को तत्काल बंद करें। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो पूर्व की भांति छापों के लिए आने वाले अधिकारियों को व्यापार मण्डल के पदाधिकारी बाजारों से खदेड़ने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि नोएडा, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला है। बावजूद सरकारी विभाग के अमला बार-बार व्यापारियों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने आगाह किया की व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका शोषण, दोहन नहीं करने दिया जाएगा