नालों से निकलने वाली सिल्ट को त्वरित उठाएं: मलिक
1 min read

नालों से निकलने वाली सिल्ट को त्वरित उठाएं: मलिक

निगम के जरिए 500 से अधिक नालों की सफाई शुरू, नगर आयुक्त ने निगम स्वास्थ्य विभाग को दिए मॉनिटरिंग बढ़ाने के दिए निर्देश
Ghaziabad news :  मानसून से पहले नालों की सफाई  में निगम स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में लगभग 500 से अधिक नालों की सफाई की जा रही है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  मिथिलेश कुमार  व अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम को चल रहे कार्यों में मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। जोन वार नालों की सफाई पर मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को विशेष देखरेख करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  मिथिलेश कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक  के निर्देश अनुसार शहर के लगभग 525 नालों की सफाई की जा रही है। जिसमें बड़े नाले 109 है, जिनको थर्ड पार्टी से साफ कराया जा रहा है।

Ghaziabad news

उन्होंने बताया कि छोटे नाले  लगभग 197 है, जिनको गाजियाबाद नगर निगम अपने उपकरणों के माध्यम से साफ कर रहा है। मध्य श्रेणी के नाले लगभग 219 है। जिनको गाजियाबाद नगर निगम अपने उपकरणों के माध्यमों से साफ कर रहा है, प्राथमिकता पर बृज विहार का नाला, शहीद नगर का नाला जे पॉइंट का नाला, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के नाले, साहिबाबाद सब्जी मंडी का नाला, तुलसी निकेतन पसौंडा का नाला, महाराजपुर का नाला झंडापुर का नाला वसुंधरा वार्ड 61 का नाला, लिंक रोड का नाला, शास्त्री नगर में चौराहे से एलटी रोड का नाला, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के सामने वाला नाला, विवेकानंद नगर जीटी रोड का नाला, नंदग्राम परशुराम चौक का नाला, नवयुग मार्केट गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आॅफिस के सामने वाला नाला, डीपीएस चौराहे का नाला, सम्राट चौक का नाला कार्बन फैक्ट्री विजयनगर का नाला व अन्य नालों पर तेजी से कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। नालों की सफाई बेहतर तरीके से की जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। लगभग 21 पोपलेन मशीन गाजियाबाद नगर निगम की लगी हुई है, बड़ी लॉन्ग बूम की पोपलेन भी कई स्थानों पर लगी हुई है, 20 से अधिक जेसीबी वह हाईवे भी नालों से सिल्ट निकालने के लिए लगे हुए हैं।
आवागन में परेशानी ना हो निगम इसका रख रहा विशेष ध्यान
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को विशेष रूप से कहा है कि तीन दिन के भीतर पानी सूखने पर सिल्ट हटाने का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है, मानसून से पहले ही गाजियाबाद नगर निगम शहर के सभी नालों को प्रमुखता से साफ करने में जुटा हुआ है किसी प्रकार की जलभराव की समस्या नहीं आए, इसका विशेष ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान के रूप में नालों की सफाई कर रहा है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें