सिंचाई विभाग के अभियंता पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
1 min read

सिंचाई विभाग के अभियंता पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

Modinagar news : मुरादनगर के मुख्य मार्ग पर चलाई गई जेसीबी मशीन से दिव्यांग जनों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है।
हॉस्पिटल के मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि मुरादनगर कावड़ मार्ग पर एक चैरिटेबल हॉस्पिटल जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र पिछले कई वर्षों से चल रहा है तथा वहीं से डिडौली गांव के लिए रास्ता जा रहा है। गांव में आने-जाने का यह मुख्य रास्ता है। बताया गया कि शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अभियंता बलराज कुमार, देवेंद्र कुमार इत्यादि जेसीबी लेकर आए और बगैर किसी सूचना के यह सार्वजनिक रास्ते को तोड़ना शुरू कर दिया। अभियंता के ऐसा करने से दिव्यांग जनों को आने-जाने में बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि जीवन आशा के पदाधिकारियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारी से बात करने पर उसने पैसों की डिमांड की और पैसे नहीं मिलने पर इस कार्य को रोकने से मना कर दिया।

यहां से शेयर करें