1 min read

पंजाब सरकार एनआरआई की भलाई के लिए वचनबद्ध: कुलदीप सिंह

 

पंजाब के NRI मामलों संबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही राज्य भर में एनआरआई सभाओं को पुनर्जीवित किया जायेगा।

धालीवाल पंजाब सिवल सचिवालय में अपने दफ्तर में विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा बेठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब के प्रवासी भारतीयों ( एनआरआई ) की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि एनआरआई सभाएं विदेशों में बसते भारतीय मूल के पंजाबियों को सहायता प्रदान करती हैं जो अपने निजी मामलों की पैरवी करने या शिकायतों के निपटारे के लिए हर समय भारत में मौजूद रहने में असमर्थ हैं।

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने स्टडी वीजे की आड़ में गैर- कानूनी ढंग से आईईएलटीएस इमीग्रेशन केन्द्रों की तरफ से जा रही मानवीय तस्करी की भी जांच के हुक्म दिए हैं।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायत की कि वे सभी आईईएलटीएस इमीग्रेशन केन्द्रों संबंधी डिप्टी कमीशनरों (डी. सी.) से विस्तृत निगरानी रिपोर्ट मांगें जिससे उनके सम्बन्धित जिलों में आई. ई. एल. टी. कोचिंग सैंटरों और इमीग्रेशन केन्द्रों की कुल संख्या का पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए राज्य में और पुलिस थाने स्थापित किये जाएंगे और उनकी शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की जायेगी।

यहां से शेयर करें