Tripura Election Incharge of BJP : त्रिपुरा प्रदेश प्रभारी एवं गौतमबुद्धनगर से सांसद डा. महेश शर्मा दुसरी बार त्रिपुरा पहुंचे। त्रिपुरा पहुचने पर उनका एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया उसके उपरांत वहां के त्रिपुरा पूर्व के सांसद रेबती जी से मुलाकात की । डा महेश शर्मा को जब से त्रिपुरा प्रभार मिला तब से वे अलग अलग रणनीतियों पर काम कर रहे है।
आज त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सिपाहिजला उत्तर जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बाइक रैली को रवाना कर युवाओं का जोश बढ़ाते हुए त्रिपुरा प्रदेश प्रभारी एवं सांसद गौतमबुद्धनगर डा. महेश शर्मा और उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य जी, प्रदेश संगठनमंत्री फनेन्द्रनाथ शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा नबादल बनिक जी की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उसके बाद सिपाहजला जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उत्तर
त्रिपुरा राज्य में आगामी वर्ष 2023 फरवरी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सिपाहिजला उत्तर जिला में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य संगठन मंत्री श्री फनेन्द्रनाथ शर्मा जी व जिलाध्यक्ष श्री गौरांग भौमिक जी अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा त्रिपुरा राज्य की चैमुखी विकास हेतु प्रतिबद्धता के बारे में चर्चा की और केन्द्र की योजनाओं के बारे में जनता को बताया ।
naturally like your web site but you have to test the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to inform the truth however I will certainly come back again.
Thanks for sharing excellent informations. Your site is so cool. I am impressed by the details that you?¦ve on this blog. It reveals how nicely you perceive this subject. Bookmarked this web page, will come back for extra articles. You, my friend, ROCK! I found just the information I already searched everywhere and just could not come across. What an ideal site.