Pollution: नोएडा। शहर में कई स्थानों पर धूल का गुबार फैला हुआ है। इससे निजात दिलाने के लिए एजेंसियां कुछ खास कवायद नहीं कर रही है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण विभाग ने प्रदूषण फैलाने वालों पर 3.30 लाख का जुर्माना लगाया है। दिल्ली में एक्यूआई 300 पार जाते ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। अब प्रदूषण के रोकथाम के लिए सक्रिय एजेंसियों को इसके मानकों के अनुपालन के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। इस बाबत जिला प्रदूषण विभाग की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है।
Pollution:
उधर, प्रदूषण फैलाने पर प्रदूषण विभाग ने सेक्टर-69 के बी-25 पर 30 हजार, सेक्टर-11 के डी-1 और 2 पर 50-50 हजार, सेक्टर-58 के ए-53 पर 50 हजार और सेक्टर-46 के रामलीला मैदान के पीछे की रोड पर रोड डिवाइडर में मिट्टी फिलिंग के प्राधिकरण के कार्य पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस तरह से प्रदूषण विभाग ने सोमवार को कुल 2.80 लाख का जुर्माना लगाया। वहीं, नोएडा प्राधिकरण की ओर से सोमवार को वर्क सर्किल-9 ने केवल 50 हजार का जुर्माना लगाया।
Noida News:
नोएडा का एक्यूआई पहुंचा 252 प्रदूषण की रोकथाम चुनौती
नोएडा का एक्यूआई सोमवार को 252 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। रविवार को इसका स्तर 206 बना हुआ था। वहीं ग्रेनो का एक्यूआई 183 दर्ज किया गया। आने वाले समय में प्रदूषण का रोकथाम चुनौती होगी। इसके तहत सभी चिह्नित सड़कों पर मेकानिकल स्वीपिंग मशीन से सफाई के अलावा पानी का छिड़काव जरूरी होगा। निर्माण एवं ध्वंसात्मक मलबे के साइट का निरीक्षण करना होगा। बिजली आपूर्ति की बहाली सुनिश्चित कराना होगा ताकि डीजल जेनरेट सेट की जरूरत न पड़े। सड़कों पर वाहनों का जाम रोकना होगा। निजी वाहनों को सड़क से निकलने देने से रोकने के लिए पार्किंग शुल्क भी बढ़ाने का विकल्प है।