1285 पोलिंग सेंटरों के 2053 बूथों पर होगा मतदान , सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Firozabad news : सोमवार को पोलिंग पार्टियां जिलामुख्यालय स्थिति पुलिस लाइंस मैदान से रवाना हुई। फ़िरोज़ाबाद लोकसभा सीट पर आज मंगलवार को मतदान होगा, जिसमें प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराने को कमर कस ली है । जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि जिले में 1285 मतदान केंद्रों के 2053 बूथों पर लगभग 10 हजार कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं । प्रेक्षक तथा जिले के अधिकारियों की देखरेख में ईवीएम सहित अन्य सामान वितरित कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किए गए हैं । शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिले को 28 जोन व 188 सेक्टरो में बांटा गया है। जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। एसएसपी सौरव दीक्षित ने बताया पूरे लोक सभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनको 188 सेक्टर और 28 जॉन में बंटा गया है जिसमें हर थाना स्तर पर तीन तीन टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक थाने पर पैरामिलिट्री फोर्स , क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है। 350 मतदान केन्द्रों पर पैरा मिलेक्ट्री फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है। चुनाव में अड़चन पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Firozabad news
लोकसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष संपन्न करने के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। जिले की सीमाओ को सील करने के साथ ही 28 जॉन और 188 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की तैनात की गई है। इसके अलावा 500 लोगों को पुलिस ने रेड कार्ड दिया है। आज मंगलवार को 1285 मतदान केंद्र और 2053 मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा । इस दौरान कोई असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न ना कर सके इसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरे इंतजार किए हैं एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टेटिक सर्विलांस की 15-15 टीम में चेकिंग करेंगे। इसके अलावा 116 क्लस्टर मोबाइल , 44 क्यूआरटी, 188 जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल, 188 सेक्टर पुलिस मोबाइल की ड्यूटी भी लगाई गई है । किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी मिलने में पुलिस तुरंत पहुंच जाएगी। गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। वहीं प्रशासन ने जिले में 500 लोगों को रेट कार्ड जारी किया गया है। रेड कार्ड धारक केवल मतदान करने के लिए घर से निकाल सकेंगे इसके अलावा वह मतदान करने के बाद अपने घर पर ही सीधे पहुंच जाए।
18 लाख वोटर्स करेंगे सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला –
फिरोजाबाद । फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में यानी कि आज 7 मई को वोट डाले जाएंगे । सोमवार को पोलिंग पार्टीज पुलिस लाइन से रवाना भी हो गयीं । इस मतदान में 18 लाख वोटर सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें बीजेपी के विश्वदीप सिंह, सपा के अक्षय यादव, बसपा के चौधरी बशीर, के अलावा निर्दलीय राजवीर सिंह, शशिकांत शामिल हैं ।
Firozabad news