यूपी पुलिस भर्ती 2023ः ये गलतियां करना पड़ेगा भारी
1 min read

यूपी पुलिस भर्ती 2023ः ये गलतियां करना पड़ेगा भारी

यूपी पुलिस भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को कई बातों का ख्याल रखने की जरुरत है। आजकल कई ऐसे गिरोह सक्रिय हो गए है जो आपको परीक्षा में पास कराने की गारंटी दे रहे है। इसके अलावा सलेब्स को भी नजरअदंज करना भारी पड़ सकता है। परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से परीक्षा तारीख की नोटिफिकेशन जारी हुए कई दिन हो गए है। नोटिफिकेशन अनुसार यूपी पुलिस भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में 17 और 18 में किया जा रहा है। इस बारे में जारी की गई नोटिफिकेशन को आप न्च् च्वसपबम की ऑफिशियल वेबसाइट नचचइचइ.हवअ.पद पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि फरवरी महीने में आयोजित होने वाली यूपी पुलिस भर्ती 2023 परीक्षा से कुल 60,244 उम्मीदवारों को सलेक्शन किया जाएगा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दिसंबर 2023 में ही आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत की थी। इन पदों के लिए कुल 50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीता राम बाजार करने की मांग

 

परीक्षा पास करनी है तो रखे ध्यान
यूपी पुलिस में भर्ती के लिए लाखों का तादात में युवा आवेदन कर रहे है। मगर इसके साथ ही कुछ ऐसे गिरोह है जो आपको भ्रमित कर सकते है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ आवेदनकर्ताओं ने बताया कि उनको कई लोग संपर्क कर चुके है ताकि उनके स्थान पर दूसरे अभियार्थी को बैठाकर परीक्षा पास कराई जा सके। हो सकता है कि ये गिरोह आप से ठगी भी कर ले और आपको बीच में ही लटका दें।

परीक्षा से पहले जरुर पाढे ये सब

सिविल सेवाओं की परीक्षा का लगातार स्वरुप बदल रहा है। इस लिए पीछले पेपर को देखने के साथ करेंट अफेयर पर अच्छी पकड़ बना लें ताकि आप सवालों को आसानी से कर सकें। जीके के लिए केवल एक या दो किताबे ही पढ़े और बार बार रिविजन करें। ऐसा करेंगे तो आप परीक्षा में पास जरुर हो जाएंगे।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: पदाधिकारी कमेटी बनाकर जिलाध्यक्ष को जल्द दें लिस्ट : ओमपाल सिंह

एक सीट पर कितने उम्मीदवार
यूपी पुलिस भर्ती 2023 में कॉन्स्टेबल की कुल 60,244 रिक्त पदों पर निकली होनी है। इसमें 20 फीसदी सीटें फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व हैं। वहीं इस बार सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए कॉम्पीटिशन बहुत मुश्किल होने जा रहा है, क्योंकि 12,000 से ज्यादा महिलाओं की इन पदों पर नियुक्तियां होंगी, जबकि लगभग 15 लाख के करीब महिलाओं ने आवेदन किए हैं। ऐसे में हर एक सीट के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवार दावेदार हैं। जिसके चलते परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। यूपी पुलिस भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन दोनों दिन दो-दो शिफ्ट के हिसाब से किया जाना है, यानि परीक्षा कुल चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

यहां से शेयर करें