साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों पर पुलिस चौकी का शुभाारंभ

ghaziabad news उत्तर प्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के सहयोग से साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों के पास नई पुलिस चौकियों का सोमवार को शुभारंभ किया। इन पुलिस चौकियों का निर्माण दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के प्रत्येक स्टेशन के समीप किया जाएगा, ताकि स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं और शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा सकें। इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश सरकार के जरिए गाजियाबाद कमिश्नरेट और मेरठ जनपद में दो थाने स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके अधीन यह चौकियां संचालित होंगी। साहिबाबाद स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास बनी पुलिस चौकी थाना लिंक रोड और ट्रांस हिडन जोन के तहत कार्य करेगी, जहां केवल नमो भारत स्टेशन से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जाएंगी। साथ ही गाजियाबाद स्टेशन के पास स्थापित पुलिस चौकी नगर (गाजियाबाद) जोन के तहत आएगी और यहां भी स्टेशन से जुड़ी शिकायतों का निपटारा होगा। एनसीआरटीसी यात्रियों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत प्रत्येक स्टेशन और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाती है। स्टेशन परिसर में पुलिस रूम की मौजूदगी के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा कंट्रोल व्यवस्था भी कार्यरत है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें