जिले में स्क्रैप माफिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। स्क्रैप माफिया रवि काना की अब तक करीब सवा सौ करोड रुपए की संपत्ति पुलिस जब्त कर चुकी है। आज रवि काना के अलग-अलग बैंकों में खोले गए खातों को पुलिस ने फ्रिज कर दिया। इन बैंक खातों में करीब करीब साढे चार करोड़ रुपए जमा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रवि काना गैंग की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। जिस तरह से रवि काना ने बदमाशी के दम पर अपना साम्राज्य खड़ा किया है, उसे अब बिखेरा जा रहा है।
इतना ही नहीं अब पुलिस ने रवि काना एवं उसके साथियों के हथियारों के चार लाइसेंस भी निरस्त करने की तैयारी कर ली है। असलाह बाबू से पुलिस ने पूरी जानकारी ली और अब निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह किसी भी तरह से नरम रुख अपनाती नहीं दिख रही है। जिस वक्त पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का तबादला हुआ था तभी चर्चाएं हो रही थी कि रवि पर पुलिस अब कार्रवाई कब रकेगी। रवि काना के एक छात्र राज खत्म करने की चर्चा होने लगी थी। अब पुलिस का रवि काना पर सीधा वार किया गया है। पुलिस को इससे पहले भी रवि के खिलाफ शिकायत मिली थी।