Noida Authority: शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए निकले सीईओ लोकेश एम, इन अफसरों को दी चेतावनी
1 min read

Noida Authority: शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए निकले सीईओ लोकेश एम, इन अफसरों को दी चेतावनी

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बृहस्पतिवार को अपने अधिकारियों के साथ सेक्टर-105 के सेंट्रल पार्क एवं सेक्टर-91 के बायोडाईवर्सिटी पार्क और प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-6 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ, सफाई आदि व्यवस्था सही नहीं पाए जाने के चलते व्यवस्था ठीक करने के आदेश भी दिए थे । इसके बाद भी व्यवस्था ठीक न पाए जाने के चलते वर्क सर्कल एक के वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा को निलंबन के लिए शासन को पत्र भेजने की बात कही है।

यह भी पढ़े : Noida News: कंपनी व ठेकेदार के गुर्गों ने पुलिस के सामने मजदूरों के नेता को जमकर पीटा

सेक्टर-105 के सेंट्रल पार्क के निरीक्षण के दौरान पार्क के रास्तों के साफ सफाई  साथ-साथ पार्क में निर्मित माउंट पर अच्छी घास लगाने के साथ फूलों की क्यारियां बनाते हुए ,सीजनल पौधे लगाने के निर्देश दिए एवं अन्य पौधों में कीटनाशक दवाइयां का स्प्रे कराने, सेक्टर 105 के सेंट्रल पार्क पाथवे को विद्युत यांत्रिक विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था ,उसकी भी मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सीईओ लोकेश एम  ने पार्क में कराई जा रहे अनुरक्षण कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर की। जिसके क्रम में संबंधित संविदाकार मेसर्स सरन एंड कंपनी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। सेक्टर 91 के बायोडायवर्सिटी पार्क में चार संख्यक निर्मित क्योस्क को किराए पर देने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीईओ ने पार्क में एंट्री पर साफ सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से न होने के कारण नाराजगी जाहिर की और पार्क की साफ सफाई एवं उद्यान विभाग द्वारा पौधों की देखरेख के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Delhi News: मुख्यमंत्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर किया साझा

इसके अलावा CEO सेक्टर 6 प्राधिकरण कार्यालय परिसर में निरीक्षण करने पहुंचे, यहां पहले भी निरीक्षण किया जा चुका है, अब निरीक्षण के दौरान जगह-जगह टूटा एवं उसके ऊपर बने प्लास्टिक सेड पर बहुत गंदगी पाए जाने के चलते तथा पिछले निरीक्षण के दौरान चेतावनी के बाद भी, उचित रखरखाव के निर्देश एवं साफ सफाई की बात के बाद भी वर्क सर्कल एक के वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा को शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के लिए  बताओं नोटिस जारी किया गया उनके द्वारा संतोषजनक उतर ना प्राप्त होने के चलते, उनके निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को ससुति प्रेषित की गई है। उनके निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी, महेंद्र प्रकाश, आनंद मोहन, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें