दिल्ली के सीएम केजरीवाल जुटा रहे अध्यादेश के खिलाफ समर्थन

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाएं गए के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए यह मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सांसद राघव चड्डा भी बैठक में मौजूद रहे। केजरीवाल इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में पूर्व सीएम व शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे, राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात कर चुके है।

पवार के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शरद पवार ने हमें आश्वासन दिया है कि जब ये (दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश को बदलने वाला) बिल राज्यसभा में आएगा तो इस बिल को वहां पास नहीं होने दिया जाएगा।
केजरीवाल ने इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगूंगा।

यह भी पढ़े :Noida:आपका पैसा काटती है और पीएफ में नहीं जमा करती ये कंपनियां

 

यह है पूरा मामला
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद केंद्र सरकार एक अध्यादेश लाया, जिसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एकदम पलट कर रख दिया है। अदालत ने जहां सभी अधिकार सीएम को दिए थे, वहीं तबादला और तैनाती के मामले में केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिये सभी अधिकार वापस एलजी को दे दिए हैं।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida:आपका पैसा काटती है और पीएफ में नहीं जमा करती ये कंपनियां
Next post Noida:जेपी विश टाउन में चोरी का खुलासाः पेंटर ही निकला चोर, लाखों का माल बरामद