पुलिस मुठभेड़: शातिर लुटेरा शहबाज घायल अवस्था में गिरफ्तार

ghaziabad news  थाना इंदिरापुरम पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहबाज उर्फ पोली के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और मुठभेड़ जैसे करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। एसीपी इंदिरापुरम ,अभिषेक श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितम्बर की देर शाम इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कनावनी पुलिया के पास चेकिंग अभियान चल रहा था, तभी दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन तेजी में बाइक फिसल गई।

-फायरिंग के बाद घायल होकर गिरा बदमाश

एसीपी ने बताया कि भागते समय एक आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए गोली चलाई, जिससे बदमाश शहबाज उर्फ पोली के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

-दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था गिरोह
एसीपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शहबाज अपने फरार साथी के साथ मिलकर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल और चेन लूटता था। लूटा गया माल दिल्ली में सस्ते दामों में बेचकर वह अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी जीता था।बरामद मोटरसाइकिल भी दिल्ली से चोरी की गई थी, और वह गाजियाबाद में फिर से चेन स्नेचिंग की फिराक में था।

-पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास

एसीपी ने बताया कि 32 वर्षीय शहबाज उर्फ पोली, निवासी नंद नगरी, दिल्ली के खिलाफ विभिन्न जनपदों में करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, पुलिस मुठभेड़ आदि से जुड़े गंभीर अपराध शामिल हैं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें