UP News: फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले को मिला करोड़ों की टैक्स चोरी का नोटिस
1 min read

UP News: फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले को मिला करोड़ों की टैक्स चोरी का नोटिस

UP News: मोदीनगर । जिले के मोदीनगर में कामगार हरीश के घर आयकर विभाग की तरफ से करोड़ों रुपये की कर चोरी का नोटिस भेजा गया है। हरीश एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। घर में बकरी पालता है। हरीश की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। खाते में महज 130 रुपये हैं। दो दिन पहले नोटिस उनके घर पहुंचा। नोटिस अंग्रेजी में था। उन्हें समझ नहीं आया तो पड़ोसी को दिखाया। कर चोरी का पता चलने पर उनकी बेचैनी बढ़ गई। हरीश मोदीनगर की गोविंदपुरी में डबल स्टोरी कालोनी में रहते हैं।

UP News:

हरीश का आरोप है कि उसके नाम से किसी शातिर ने फर्म तैयार कर करोड़ों रुपये का लेनदेन किया। इसपर कर जमा नहीं किया। उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर फर्म शुरू की गई है। मामले में हरीश ने थाने में शिकायत दी है। tax evasion notice

UP News:

यहां से शेयर करें