नही काम आई पुलिस:विधायक ने मध्यस्था कर  निपटाया दो समाज का विवाद
1 min read

नही काम आई पुलिस:विधायक ने मध्यस्था कर निपटाया दो समाज का विवाद

दादरी । एचके शर्मा के आवास पर विधायक तेजपाल नागर की मौजूदगी में  शादीपुर छिडौली गांव के दो समाज के बीच चल रहे विवाद के निस्तारण पर सहमति बन गयी। दोनों समुदाय के लोगों ने समझौते का सम्मान करते हुए एक साथ मिलझुलकर रहने का वादा किया।
बादलपुर क्षेत्र के शादीपुर छिडौली गांव में कुंआ की सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल बनाने को लेकर कई दिनो से गांव के दो समुदाय के बीच विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी देंगे इंडिया को टक्कर, विपक्ष ने बनाई ये रणनीति

 

विवाद के चलते गांव में कई दिनों से पीएससी एवं पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। मंगलवार को दोनों समुदाय के लोग व पुलिस के एसीपी रमेश चंद्र पांडे, बादलपुर एसएचओ ब्रह्मपाल समेत अन्य गणमान्य लोगों के बीच समझौता हुआ कि गांव की कुआ की विवादित जमीन पर धार्मिक स्थल नही बनाया जायेगा उसका प्रयोग बरातघर, पंचायत घर के रूप में कर सकेगे। दोनो समुदाय के लोग समझौता से सहमत है। इस मौके पर पुलिस के अधिकारी समेत एच के शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, नरेंद्र नागर, प्रदीप प्रधान, संजय राणा, धर्मचंद, महेंदर, दयानंद, रामचंद्र, रामवीर, वेद प्रकाश, प्रधान अब्दुल, पूर्व प्रधान इकला ,राज खान, मोहम्मद यासीन, ग्राम प्रधान समेंत दोनो समुदाय के लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें