dadri news : दादरी पुलिस ने मकान व दुकानों में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया की पीड़ित डॉ मुनेदर शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी तुलसी विहार रेलवे रोड थाना दादरी व शिवकुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद वर्मा निवासी सिंह वाटिका थाना दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर ने अलग-अलग पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया की क्लीनिक व ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोर अलग-अलग जगह से पैसे व अन्य सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने उक्त दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर ी वसीम उर्फ चूहा पुत्र अब्दुल अलीम निवासी मनिहारों वाला कुआं रुमन सराय जनपद बुलंदशहर को जारचा अंडरपास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चार हजार रुपए 9 जोड़ी बिछवे, दो जोड़ी पायल सफेद धातु, चार अंगूठी सफेद धातु, व एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। उक्त आरोपी मकान व दुकानों में अपने साथियों संग मिलकर चोरी करने का काम करते हैं।