Poisonous Gas Case: बुलन्दशहर में कुएं की जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत

बुलन्दशहर। ग्राम जाडौल में ट्यूबवेल के कुएं से मोटर पंखा निकाल रहे तीन लोग जहरीली गैस से बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना कर हादसे का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें :- हर थाने पर एक सीसीटीवी रजिस्टर बनाया जा रहा : आशीष तिवारी

Poisonous Gas Case:

गांव जाडौल निवासी कैलाश पुत्र मंगल राम (38) बड़ी पोखर अंबेडकर पार्क के समीप अपनी ट्यूबवेल के कुएं से मोटर पंखा निकालने के लिए शनिवार सुबह कुएं में उतरे थे। कुएं में जहरीली गैस के असर से वह बेहोश हो गया। आवाज लगाने पर गांव निवासी हंसराज पुत्र करन सिंह (40 ) तथा अनिल पुत्र सोहन सिंह (27) उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे। लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाल कर सीएचसी जहांगीराबाद में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Poisonous Gas Case2

Poisonous Gas Case:

ग्राम प्रधान इरफान अली ने जिला प्रशासन को घटना से अवगत कराया। एडी एम प्रशासन प्रशांत कुमार,एस डी एम स्याना प्रियंका गोयल, सी ओ स्याना भास्कर मिश्रा, तहसीलदार स्याना चंद्र प्रकाश पाण्डेय,नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह थाना खानपुर प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया। मृतकों का जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

मुआबजे का एलान

एसडीएम स्याना प्रियंका गोयल ने बताया कि शासन से चार लाख रुपए दैवीय आपदा कोष से तथा एक लाख रुपए कृषक बीमा योजना समेत कुल पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रत्येक मृतक के आश्रितों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी जिला अस्पताल में परिजनों से मुलाकात हादसे पर दु:ख जताया और संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें :- CHANDRYAN3 : शिवशक्ति नाम पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल

यहां से शेयर करें