Noida:कभी गैस तो कभी इंश्योरेंस बेचने की बात कह कर करते थे ये काम
1 min read

Noida:कभी गैस तो कभी इंश्योरेंस बेचने की बात कह कर करते थे ये काम

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सेक्टर 63 में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोन देने/एचपी गैस एजेंसी देने व हेल्थ इंश्योरेंस कराने के नाम पर जनता के भोले भाले लोगों को विश्वास में लेकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, तीन डायरी, 12 अप्रूवल लेटर, 7 कॉलिंग डेटाशीट बरामद की है।

यह भी पढ़े : दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 10 जवान शहीद, फेल हुई एंजेसियां

 

लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, तीन डायरी, 12 अप्रूवल लेटर आदि बरामद
थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चलाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर आॅनलाइन डाटा शीट निकालकर भोले भाले लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनके व्हाट्सएप नंबर पर लोन देने के नाम पर एवं एचपी गैस एजेंसी देने के नाम पर विज्ञापन भेज कर प्रोसेसिंग फीस एवं हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर विश्वास में लेकर ठगी करते थे। थाना प्रभारी ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम गौरव कुमार पुत्र महेश प्रसाद निवासी दुर्गा मंदिर के पास खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद, उत्तम कुमार पुत्र शशि भूषण प्रसाद निवासी महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के पास खोड़ा कॉलोनी, पंकज कुमार पुत्र कौशल प्रसाद निवासी महाराजा अग्रसेन खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद बताए हैं।  इनके पास से एक लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन ,3 डायरी, तथा 12 अप्रूवल लेटर, 7 कॉलिंग डेटाशीट बरामद की है।

यहां से शेयर करें