PM Modi UAE Visit : यूएई में पीएम मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन, ये समझौते करेंगे इकाॅनमी बूस्ट
1 min read

PM Modi UAE Visit : यूएई में पीएम मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन, ये समझौते करेंगे इकाॅनमी बूस्ट

PM Modi UAE Visit : भारत और यूएई के बीच संबंध ओर मजबूत हो रहे है। वैसे तो संबंध बहुत पुराने हैं। 1971 में संयुक्त अरब अमीरात फेडरेशन के बनने के साथ इन रिश्तों में और प्रगाढ़ता आई है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कई द्विपक्षीय समझौतों पर सहमति व्यक्त की है। फिलहाल, पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर हैं। वहीं, प्रधानमंत्री ने आज यानी बुधवार को अपने दौरे में यूएई में बने हिंदू मंदिर के उद्घाटन किया है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम ने कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। वहीं यूएई सरकार के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई हैं। माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों की इकाॅनमी को बूस्ट मिलेगा। इतना ही नही मंगलवार को प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम अहलन मोदी को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम ने भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद कहा था।

यह भी पढ़े : UP News: 43 साल बाद आया बेहमई कांड का फैसला,एक को उम्रकैद, दूसरा बरी

पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर 13 फरवरी को अबू धाबी पहुंचे। अपनी यात्रा में बुधवार को प्रधानमंत्री ने अबू धाबी में बने बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम ने यहां के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को उनके व्यक्तिगत सहयोग और मंदिर के निर्माण के लिए भूमि देने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि दोनों पक्षों ने कहा कि बीएपीएस मंदिर संयुक्त अरब अमीरात-भारत मित्रता, गहरे सांस्कृतिक बंधनों का उत्सव है। आर्थिक क्षेत्र के जानकार कहते है कि पीएम की यात्रा से टूरिजम इकाॅनमी पर सीधे असर पड़ेगा।

यहां से शेयर करें