प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू कर चुके है। आज यानी सोमवार को पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में पश्चिमी यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के भाजपा व एनडीए सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सभी सांसदों से जनता के बीच जाने और सरकार की कामों के बारे में बताने को कहा। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं के गठबंधन इंडिया को लेकर कहा कि विपक्ष ने सिर्फ अपना चोला बदला है, चरित्र नहीं। चोला बदल लेने से चरित्र नहीं बदल जाता। यूपीए के चरित्र में कई दाग हैं, तभी उन्हें अपना नाम भी बदलना पड़ा है। एनडीए बैठक पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि यह गठबंधन पिछले 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है और एनडीए की 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने आज की बैठक की है। वहीं, भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बताया कि हम सांसद लोगों के पास जाएंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे। बैठक में 2024 के चुनाव की तैयारियों पर बातचीत हुई।
यह भी पढ़े : नूंह में पत्थरबाजी के बाद तनाव,जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, शांति बनाए रखने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने भले ही अपना नाम यूपीए से बदलकर इंडिया रख लिया है, लेकिन वह अपने भ्रष्टाचार और कुशासन के पापों को नहीं धो पाएगा। बताया जा रहा है कि यूपी के पश्चिमी हिस्से से लेकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र तक के 44 एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन समाज और देश की सेवा कर रहा है। हमारे गठबंधन को लोगों का आशीर्वाद भी मिल रहा है। इसके बाद प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के गठबंधन सांसदों से बातचीत की। बता दें कि भाजपा ने एनडीए सांसदों को इलाके के हिसाब से लगभग 40 सांसदों के समूहों में बांटा है।