नूंह में पत्थरबाजी के बाद तनाव,जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, शांति बनाए रखने की अपील
1 min read

नूंह में पत्थरबाजी के बाद तनाव,जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, शांति बनाए रखने की अपील

नूंह में पत्थरबाजी के बाद बने तनाव के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। अब उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जनपद वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना बहुत ही निंदनीय है, ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न लें। जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लागू की गई है। जिले में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
डीसीपी ने की अपील
डीसीपी ने जरूरी अपील की है। वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है और उपद्रव फैलाने की इजाजत किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान अफवाहों पर ध्यान ना दें और किसी भी प्रकार की नकारात्मक टिप्पणी करने से बचें। यदि कोई आपत्तिजनक खबर लगे तो पहले पुलिस से तसदीक कर लें।

यह भी पढ़े : नेशनल हाईवे का जाल बिछाकर जेवर के विकास की कवायद

जिल भर में लगाई गई धारा-144
उन्होंने बताया कि जिला में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लगाई गई है। इस दौरान पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार या फायर आर्म्स, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। ये आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

इंटरनेट सेवा हुई बंदः उपायुक्त
जिले में इंटरनेट सेवा भी पूर्णतया बंद करने के आदेश टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए हैं ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाहें आदि ना फैलाई जा सकें। उन्होंने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों को अपने अकाउंट से शेयर ना करें और जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। हरियाण के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि फोर्स को क्षेत्र में एयर ड्राप करया जा रहा है। जल्द से जल्द हालात पर काबू पा लिया जाएंगा।

यहां से शेयर करें