PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दौरे पर है। आज यानी रविवार को पीएम मोदी ने बेयट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान के दर्शन करने के बाद कदम आगे बढाए। प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात को 52 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास प्रोजेक्ट्स का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे बेयट द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। पीएम मोदी आज ही राजकोट एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सुदर्शन सेतु के दोनों ओर भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है। इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, इससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है। यह पुल परिवहन को आसान एवं सुविधाजनक बनाएगा और द्वारकाधीश मंदिर आने वाले भक्तों के समय को कम करेगा।
980 करोड़ रुपये लागत से बना सुदर्शन सेतु
दरअसल, सुदर्शन सेतु को बनाने पर 980 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस पुल की लंबाई 2320 मीटर (2.32 किमी) है. जो देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल है। इस पुल में सबसे खास बात है वो ये है कि इस पर भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण के चित्रण से सुसज्जित एक पैदल पथ भी बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें सौर पैनल भी लगे हैं, जिनकी क्षमता एक मेगावाट बिजली उत्पादन की है। जिसका इस्तेमाल इस पुल पर बिजली की आपूर्ति के साथ स्थानीय लोगों को देने की भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने के बाद द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की गई। इससे पहले पीएम मोदी ने बेयट द्वारका मंदिर में भी दर्शन किए। पीएम मोदी आज 4150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।