PM Modi in vadodara: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा में सी-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने कहा कि भारत मेक इन इंडिया और मेक फॉर ग्लोब के मंत्र के साथ अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहा है। पीएम मोदी आने वाले समय में भारत दुनिया में बड़े यात्री विमानों का निर्माता बनेगा। अब भारत दुनिया के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। कोविड 19 महामारी और यूक्रेन युद्ध के चलते बनी परिस्थितियों के कारण सप्लाई चेन में रुकावटों के बावजूद भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ मोमेंटम बना हुआ है।
पीएम ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आने वाले दिनों भारत दुनिया के बड़े ट्रांसपोर्ट विमानों का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। आज इसकी शुरुआत वडोदरा से हो रही है। यह पहली बार है कि भारत के डिफेंस एयरोस्पेस सेक्टर में ये बड़ा निवेश होगा। वडोदरा में बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे विमानों के लिए देश में एक नए वातावरण विकसित होगा। भारत का एविएशन सेक्टर दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला विमानन निर्माण क्षेत्र है। भारत अब अपनी आवश्कताओं को पूरा करने के साथ साथ दूसरे देशों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कदम बढा रहा है।