नही चलें थे फायर सेफ्टी उपकरण, फ्लैटों में आग के दोषी गिरफ्तार
1 min read

नही चलें थे फायर सेफ्टी उपकरण, फ्लैटों में आग के दोषी गिरफ्तार

Greater Noida West :  ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसायटी मे आग लगने के जिम्मेदार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ऐसा सभवतः पहली बार हुआ है जब किसी सोसायटी में आग लगने की जिम्मेदारी किसी पर आयी हो। दिनांक 24.अक्टूबर को रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी (Readycon Vadentam Society)  गौर सिटी 2 मे आग लग गयी थी जिसमे आग पर काबू पाने के लिए फायर सेफ्टी संबंधी यंत्र उपलब्ध न होने के कारण आग तीन फ्लैटो मे फैल गयी थी । सोसायटी मे फायर सेफ्टी संबंधी उपकरणो की देखरेख व उपलब्धता का कार्य चार लोगों पर था। देखा गया कि लापरवाही के कारण फायर सेफ्टी संबंधी उपकरणो की उपलब्धता नही थी ।

’ये हुए गिरफ्तार

1.राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 फ्लैट नं0 1057 टावर 22 महागुन वाईवुड्स गौर सिटी 02 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।
2. अभि दिनेश पुत्र स्व0 दिनेश सी शर्मा नि0 फ्लैट नं0 213 सेक्टर 1 चिरंजीवी विहार थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
3. अजीत सिंह पुत्र भारत सिंह नि0 म0नं0 24 फ्रन्डैस कालोनी कोतवाली नगर जनपद इटावा हालपता डब्लू 701 होम्स 121 नोएडा।
4. अर्पित गौतम पुत्र स्वराजकान्त गौतम नि0 बी 704 जीवन अपार्टमेन्ट सै0 1 वसुन्धरा थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद।

यहां से शेयर करें