Jasrana news : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र जसराना पर प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। खंड शिक्षा अधिकारी जसराना रामरूप ने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया।सभी शिक्षकों को डीबीटी, निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, यू डायस आदि कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभिन्न शैक्षिक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की व अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु अधिक से अधिक छात्रों के आवेदन कराने के बारे में बताया। जिन विद्यालयों पर पोलिंग बूथ है वहां सभी व्यवस्थाएं शीघ्र ही संतृप्त कराने की जानकारी दी।तथा निर्वाचन संबंधी कार्य में सहयोग हेतु सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया ।
एआरपी सुमन राजपूत ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत को-लोकेटिड आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सभी को मिलकर कार्य करना है जिससे बच्चों का शैक्षिक स्तर कक्षा के अनुरूप हो सके। शीतकालीन अवकाश के बाद जब बच्चे विद्यालय आयेंगे तब उनके अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक में एआरपी अजयपाल सिंह, डा. हृदेश कुमार, रामअवतार, मनोज, मुकेश राजपूत, हेमेंद्र सिंह, अंकित जैन, सचिन, बृजबाला, पुरुषोत्तम सिंह तथा सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे ।