डीएम व एसएसपी ने चुनाव को लेकर मंडी समिति का किया निरीक्षण  

shikohabad news : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम जमा करने व मतगणना को लेकर डीएम व एसएसपी के साथ मंडी समिति का निरीक्षण किया । आगामी लोकसभा के चुनाव के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी। उसके बाद मंडी समिति में ही लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार व एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मंडी समिति में जाकर मतगणना स्थल का जायजा लिया। अधीनस्थों से मतगणना व ईवीएम रखें जाने की जानकारी की। इसके साथ ही अधिनस्तो को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इससे पहले डीएम व एसएसपी ने बालाजी धाम के दर्शन किए।
              इस बारे में एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसएसपी ने मंडी समिति का निरीक्षण किया है। वहीं समाजसेवी रामप्रकाश गुप्ता ने नहर वाली अधूरी सड़क का मामला उठाया। जिस पर डीएम ने गंभीरता से सुनकर जल्द समाधान की बात कही। इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, ब्रजेश गंगवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यहां से शेयर करें