पिटबुल कुत्ते ने बच्चे को काटा, हंगामा,मालिक गिरफ्तार

गाजियाबाद ।  क्रासिंग रिपब्लिक की चित्रावन सोसाइटी में प्रतिबंधित पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक सात साल के बच्चे पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने बच्चे के कान को काट लिया और दाएं कूल्हे से मांस नोच लिया। इस दौरान वहां अफरा तफरी फैल गई। किसी तरह कुत्ते से बच्चे को बचाया गया। फिर आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। कुत्ते का रजिस्ट्रेशन भी नगर निगम में नहीं था। निगम भी कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़े: डीएम राकेश कुमार सिंह बोले, निजी औद्योगिक पार्क होंगे विकसित, अभिलेख करें पूर्ण

जानकारी के अनुसार, यूपी रोडवेज के बस चालक टीटू सिंह सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि 15 जून की रात वह ड्यूटी पर थे और पत्नी नीलम सात वर्षीय बड़े बेटे नमन के साथ पार्क में घूम रही थीं। आरोप है कि उसी सोसाइटी के भूतल पर रहने वाला वीरपाल अपना पिटबुल कुत्ता खुले में ही रस्सी से बांधता है, जो रात साढ़े नौ बजे तक बंधा था। नीलम ने बताया कि वह नमन को नीचे छोड़ चौथे तल स्थित फ्लैट में छोटे बेटे को पानी पिलाने आई थीं, तभी पड़ोसी दौड़कर आए और उन्हें बताया कि तुम्हारे बेटे को कुत्ते ने काट लिया है। वह पहुंची तो मासूम बच्चा नमन लहुलूहान हालत में रोती-बिलखता मिला। हालांकि सोसाइटी के अन्य लोग उसे संभाले हुए थे। आरोप है कि उनके जाते ही वीरपाल की पत्नी ने कुत्ते की रस्सी खोल दी, जिस कारण कुत्ते ने नमन पर हमला बोल दिया। नमन पर हमला करते ही वहां अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे । लोगों ने बच्चे को कुत्ते से बचाने का प्रयास भी किया, जिस कारण कुत्ते से उसे बचा सके।
क्या कहते हैं एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि कुत्ता मालिक वीरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नगर निगम से जानकारी मांगी गई है कि कुत्ते का पंजीकरण है या नहीं।

यहां से शेयर करें