baghpat news: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला वृक्षारोपण समिति में अधिकांश विभागों द्वारा अभी तक इस वर्ष किए गए वृक्षारोपण की सत्यापन रिपोर्ट ना प्रेषित किए जाने पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा हर हाल में 30 अक्टूबर तक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
baghpat news:
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश शासन की अपेक्षा के अनुरूप प्रत्येक विभाग को अपने द्वारा किए गए वृक्षारोपण के प्रत्येक स्थल हेतु एक नोडल अधिकारी नामित कर देखरेख, नियमित सिंचाई एवं सुरक्षा का उत्तरदायित्व देने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी ने बैठक का संचालन करते हुए समिति को अवगत कराया की वन विभाग अगले वर्ष वृक्षारोपण हेतु अपनी नर्सरी में पौध ऊगाने का कार्य अभी से प्रारंभ कर रहा है। प्रत्येक विभाग को जिन पौधों की आवश्यकता हो वह सूचित कर दें। जिससे तदनुरूप पौध उगने का कार्य किया जा सके। जिलाधिकारी ने पर्यावरण के संबंध में वन अधिकारी को पर्यावरण का डिजिटल फोल्डर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें लोकेशन एक्टिविटी फोटो दिनांक का विवरण हो। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण को ग्राम पंचायत की जीपीडीपी में सम्मिलित करवाने के लिए भी जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा , डीएफओ हेमंत सेठ सहित, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप पाल संबंधित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
baghpat news: