1 min read

नोएडा स्टेडियम में टी-20 नॉक.आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में पौड़ी लायंस ने उत्तराखंड एलेवेन दी शिकस्त

 

 

खेलेगा उत्तराखंड जीतेगा इंडिया स्वर्गीय विरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति में माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तराखंड जन मोर्चा एवं देवभूमि स्पोर्टस फाउंडेशन ने टी.20 नॉक.आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। क्रिकेट टूर्नामेंटके साथ साथ लोगों ने यहां लोक गीतों का भी लुफ्त उठाया।

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉण् गोपाल कृष्ण थपलियाल एवं विशिष्ट अतिथि भारत सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय अपर सचिव आईएएस मंगेश घिल्डियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य धिल्डियाल ने शिरकत की। उन्होंने ने संयुक्त रूप से सिक्का उछाल कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि ने कहा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य है कि खेलों को नया आयाम मिले और प्रतिभाओं को बेहतर मौके मिले। खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। अपर सचिव मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।

 

पौड़ी लायंस की जीत के साथ आगाज

पहला उद्घाटन मैच उत्तराखंड एलेवेन और पौड़ी लायंस के बीच खेला गया। उत्तराखंड एलेवेन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 112 रन बनाये। जवाब में उतरी पौड़ी लायंस की टीम ने 19 ओवर में 113 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष महावीर सिंह राणाए वरिष्ठ सलाहकार दलवीर सिंह रावतए वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य घिल्डियालए गिरीश कोटनालाए माउंटेन ओफ वॉइज के सम्पादक जगमोहन जिज्ञांशु ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाकर खिलाड़ियों को हर छक्के पर 100 रुपय का प्रोत्साहन दिया।

क्रिकेट कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी हरिपाल रावतए अनुज अग्रवालए योगेंद्र शर्माए कैप्टन विकास गुप्ताए एनपी सिंहए सचिन अम्बावताए रजनीश अग्रवालए हरीश असवालए सुबोध थपलियाल के अलावा काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सभी दर्शकों ने सफल कार्यक्रम की सराहनीय कर क्रिकेट खिलाड़ियों एवं आयोजकों को बधाई देकर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 

 

कल्पना चैहान के गीतों पर थिरके दर्शक

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका स्वर कोकिला कल्पना चैहान के ता छुमाए बेडु पाको आदि गीतों पर भगवत मनराल की नृत्य टीम के साथ क्रिकेट खिलाड़ी एवं दर्शक भी झूम उठे। वही कार्यक्रम में अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंडी ढोल दामाऊ बजा कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा कर शुभकामनॉए दी। आयोजनकर्ता महावीर सिंह राणा एवं सीमा रावत ने बताया कि इस पूरे टूर्नामेंट में उत्तराखंड से कुल 32 टीम भाग ले रही है जिसका समापन 20 नवंबर को इसी स्टेडीयम में होगा।

 

 

 

यहां से शेयर करें