IPL News: धर्मशाला में कल आमने-सामने होंगे पंजाब और आरसीबी
1 min read

IPL News: धर्मशाला में कल आमने-सामने होंगे पंजाब और आरसीबी

IPL News: धर्मशाला। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के रोमांच के बीच 9 मई गुरुवार को मेजबान पंजाब किंग्स इलेवन और आरसीबी में भिड़ंत होगी। प्लेऑफ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत चाहिए। धर्मशाला में इस सीजन का आईपीएल का यह दूसरा मैच है। इससे पूर्व पांच मई को मेजबान पंजाब का मुकाबला चेन्नई के साथ हुआ था जिसमें पंजाब को 28 रनों से शिकस्त मिली थी। वहीं अगर बात प्वांइट टेबल की करें तो इस समय आरसीबी सातवें और पंजाब की टीम आठवें स्थान पर है। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी होगा। हालांकि इन दोनों ही टीमों ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में चार-चार मैच जीतें हैं, जबकि सात में हार मिली है। बावजूद इसके रन रेट के हिसाब से प्वांइट टेबल मे पंजाब से आरसीबी एक पायदान उपर है।

IPL News:

आरसीबी की बात करें तो वह पिछले मैच गुजरात टाइटन्स पर जीत हासिल कर चुकी है। जिसके चलते वह अपने जीत के इस क्रम को जारी रखना चाहेगी। वहीं पंजाब की टीम पिछले मैच में चेन्न्ई से मिली हार को भूलकर अपने होम ग्रांउड में इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेगी। कुल मिलाकर यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसका प्लेऑफ में बने रहने के चांन्स बढ़ जाएंगे।

आरसीबी से हिसाब बराबर करने के लिए उतरेगा पंजाब
धर्मशाला में गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब की टीम आरसीबी से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एकमात्र मैच बीते 25 मार्च को आरसीबी के होमग्राउंड में खेला गया था, जिसमे पंजाब को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पंजाब अपनी हार का बदला लेने के जीतोड़ कोशिश करेगा।

मैच से पूर्व दोनों ही टीमों ने जमकर बहाया पसीना
वहीं वीरवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पूर्व बुधवार को दोनों ही टीमों ने जमकर मैदान और नैट पर पसीना बहाया। इससे पूर्व बीते दिन भी देर शाम को दोनों ही टीमों ने खूब अभ्यास किया था।

धर्मशाला सहित मैकलोड़गंज और आस पास के होटल पैक
आईपीएल के रोमांच के बीच वीकेंड में तीन छुट्टियां होने के चलते इस मैच को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से क्रिकेट प्रेमी जुटने वाले हैं। क्रिकेट प्रेमियों और पयर्टकों का धर्मशाला का रूख करने के चलते धर्मशाला सहित मैकलोड़गंज और साथ लगते क्षेत्रों में होटलों में फुल ऑक्यूपेंसी चल रही है। बुधवार शाम तक बड़ी संख्या में पयर्टक और क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पंहुच चुके हैं। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है।

गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा मैच
धर्मशाला में खेले जाने वाला मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट चार बजे तक खोल दिए जाऐंगे। उधर मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्टेडियम और आस पास के क्षेत्रों में करीब 800 जवान तैनात किए गए हैं। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं अन्य 100 जवानों की तैनाती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी कर दी गई है।

IPL News:

यहां से शेयर करें