Pathaan Movie: आखिर कंगना-बाबा बागेश्वार को क्यों लगी मिर्ची
1 min read

Pathaan Movie: आखिर कंगना-बाबा बागेश्वार को क्यों लगी मिर्ची

Pathaan Movie: शाहरुख खान की पठान ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये है। कमाई करने का सिलसिला तीसरेे दिन भी जारी रहा। 26 जनवरी को फिल्म ने करीब 68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रिलीज के दूसरे दिन इतनी कमाई करने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म है। वहीं तमिल और तेलुगु के आंकड़े मिला लिए जाए तो फिल्म का कुल सेकेंड डे कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 129 करोड़ हो गई है। पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन कर पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो गई है।

यह भी पढ़े: Pariksha Pe Charcha: PM Modi ने दिए परीक्षा का तनाव हटाने के सुझाव

 

विश्वभर कमाई के मामले में पठान ने दो दिन में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म समीक्षकों की माने तो पठान अगर ऐसी ही कमाई करती रही तो आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है।वर्ल्डवाइड आंकड़ा 220 करोड़ के पार
बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार पठान ने दूसरे दिन लगभग 112 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। पहले दिन के 103 करोड़ के कलेक्शन को जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने दो दिनों में 215 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं, साउथ रीजन के 6 करोड़ को और जोड़ लिया जाए तो फिल्म की कुल कमाई 221 करोड़ से अधिक हो गई है।दूसरे दिन भी केजीएफ 2 को पछाड़ा
कमाई के मामले में पठान ने दूसरे दिन भी केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को मात दे दी है। केजीएफ 2 के हिंदी डबिंग ने 46.79 करोड़ का सेकेंड डे कलेक्शन किया था। उधर बाहुबली 2 ने भी 40.5 करोड़ का बिजनेस किया था।

यह भी पढ़ेK Pathaan On Burj Khalifa: दुनिया की सबसे उचीं बिल्डिंग पर चला पठान का ट्रेलर

Pathaan Movie: इस सूचि में रणबीर कपूर की संजू और सलमान खान की रेस 3 का नाम है, लेकिन अब 68 करोड़ के सेकेंड डे कलेक्शन के साथ पठान इन फिल्मों से काफी आगे निकल गई है।कंगना ने पठान का नाम बदलने की दी सलाह
कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में पठान का नाम बदलने की सलाह दे दी। उन्होंने लिखा, श्मेरा मानना है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगानियों से तो बिल्कुल अलग हैं। अहम बात ये है कि भारत कभी भी अफगानिस्तान नहीं हो सकता,वहां हालात नर्क से भी बदतर हैं। इसलिए कहानी के हिसाब से फिल्म का असली नाम इंडियन पठान होना चाहिए।श्ओपनिंग डे पर 300 स्क्रीन्स बढ़ाई गईं
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार पठान वर्ल्डवाइड 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। हिंदी तमिल और तेलुगु मिलाकर फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वहीं विदेशों में फिल्म को 2500 स्क्रीन्स मिले हैं। शुरुआत में फिल्म 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के क्रेज को देखते हुए 300 स्क्रीन्स और बढ़ा दिए गए हैं। कोविड के दौरान बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन्स को पठान की रिलीज के साथ ही फिर से खोल दिया गया है। शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया ये जानकारी दी है।

यहां से शेयर करें