UP International Trade Show: इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 25 सितंबर से शुरू हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले मेहमानों के आवागमन को लेकर पार्किंग की व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। एक्सपो मार्ट सेंटर के समीप नासा गोल चक्कर में आठ हजार से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यह पार्किंग स्थल फुल होने पर आसपास के 10 कॉलेज में वाहन खड़े हो सकेंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अति विशिष्ट, विशिष्ट महानुभाव और आगन्तुकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत वाहनों की पास के मुताबिक पार्किंग की जाएगी।
विशिष्ट कार्डधारक वाहन एक्सपो मार्ट गेट नंबर एक से प्रवेश कर ड्रॉप करने के उपरांत खाली वाहन गेट नंबर एक से बाएं टर्न कर स्टेलर जिम खाना तिराहा से बाएं टर्न कर स्टेलर जिमखाना क्लब में पार्क होंगे। इंटरनेशनल बायर्स और डेलीगेशन को लेकर आने वाले वाहन बस और इनोवा गेट नंबर दो पर ड्रॉप करने के उपरांत एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर केबी मार्ट तिराहा से बाएं टर्न कर स्टेलर जिम खाना तिराहा से बाएं टर्न कर योगी गोलचक्कर से दाहिने टर्न कर नासा गोलचक्कर में वाहन पार्क होंगे। एक्सपो मार्ट गेट नंबर-3 और 4 से प्रवेश करने वाले आगंतुकों के वाहन गेट नंबर-3 और चार पर ड्रॉप कर एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से केबी मार्ट तिराहा से सर्विस मार्ग होकर स्टेलर जिमखाना क्लब तिराहा से बाएं टर्न कर योगी गोलचक्कर से नासा पार्किंग में वाहन पार्क होंगे। एक्सपो मार्ट गेट नंबर-5 और छह से प्रवेश करने वाले आगंतुकों के वाहन एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से नासा डबल यूटर्न से यूटर्न कर नासा गोलचक्कर से एक्सपो मार्ट गेट नंबर-4 और तीन की ओर उतरने वाले कट से सर्विस रोड होकर सर्विस रोड तिराहा से बाएं टर्नकर गेट नंबर-5 और छह पर ड्रॉप कर योगी गोलचक्कर से बाएं टर्न कर नासा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में वाहन पार्क होंगे।
पी-पासधारक मीडियाकर्मियों के वाहन एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से नासा डबल यूटर्न से यूटर्न कर नासा गोलचक्कर से एक्सपो मार्ट गेट नंबर-4 और तीन की ओर उतरने वाले कट से सर्विस रोड होकर सर्विस रोड तिराहा से बाएं टर्न कर गेट नंबर-5 पर ड्रॉप कर योगी गोलचक्कर से बाएं टर्न कर नासा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में वाहन पार्क होंगे। सामान्य आगुंतक एवं ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी अपने वाहनों को नासा (बड़ा) गोलचक्कर में पार्क कर पैदल या शटल द्वारा गंतव्य पर पहुंचेंगे। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर पर तुर्की का बयान, अर्दोआन ने फिर दिया पाकिस्तान का साथ

