Loksabha Election: अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक
1 min read

Loksabha Election: अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक

Loksabha Election। सेवियर ग्रीनआर्च सोसाइटी में सीनियर सिटीजन के साथ मिलकर गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान। गौतम बुद्ध नगर में आगामी चुनाव को लेकर सीनियर सिटीजन में बहुत उत्साह है, और इनका कहना है कि देश के निर्माण के लिए हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।

यह भी पढ़े : Economic Crises: पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब, अब IMF से मांग रहा

इनका कहना है कि मतदान वाले दिन को छुट्टी ना मनाये, इस बार 18 साल के युवा अपना पहला मतदान अवश्य करे, महिलायें ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़ कर अपना वोट दे। साथ ही साथ इन वरिष्ठ नागरिकों का  कहना है कि हमने अपने जीवन में बहुत चुनाव देखे है और कई बार कुछ वोट के अंतराल पर सरकारे गिरती हुई देखी है। इसलिए यह हम सभी की नैतिक जिÞम्मेदारी ै है कि हम सभी वोट करे और मजबूत सरकार बनाए।  इस अभियान में भँवर लाल सैनी, अजय शर्मा, ढींगरा, पी ल वर्मा, कृष्ण जैन, मधु जैन, चड्ढा जी, नंद किशोर, आर्या जी, गंगा सागर, यशोदा कुकरेती एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे समिति की टीम से निमित गोयल, नमित रंजन, वैभव पालीवाल, निधि शर्मा, रश्मि पांडेय उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें