शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है :त्रिगुण  बिसेन 

Ghaziabad news  पुलिस उपायुक्त-यातायात त्रिगुण बिसेन एवं अपर पुलिस उपायुक्त-यातायात सच्चिदानंद के नेतृत्व में वीरवार को नगर निगम गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद लोनी और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मालीवाड़ा चौराहा से दिल्ली जूस कॉर्नर (रमते राम रोड), वैशाली सेक्टर-3 और लोनी तिराहा से गाजियाबाद आने वाले मार्ग पर सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। संयुक्त टीम ने दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी संचालकों और नागरिकों को सख्त चेतावनी दी कि अतिक्रमण न केवल यातायात बाधित करता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ाता है।
पुलिस उपायुक्त-यातायात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि यह अभियान हर गुरुवार नियमित रूप से  जारी रहेगा ताकि शहर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त और यातायात व्यवस्थित बनाया जा सकें।
यातायात पुलिस गाजियाबाद ने समस्त आमजन से अपील की है कि सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और सुगम आवागमन बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस उपायुक्त-यातायात त्रिगुण बिसेन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है गाजियाबाद को अतिक्रमण मुक्त और यातायात सुचारू बनाना। जनता का सहयोग इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें