डबल मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दिवाली पर चाचा-भतीजे की हुई थी हत्या, पुलिस कर रही है जांच

Greater Noida News: ग्रेनो में चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी निखिल को जारचा थाना क्षेत्र से पकड़ लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार बरामद की है।

जारचा पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को ग्राम सैंथली में हुई डबल मर्डर की घटना के फरार आरोपी निखिल बरहेला, पुत्र जितेंद्र, निवासी कोट को गिरफ्तार किया गया। उसे आनंदपुर पुलिया से खटाना की तरफ नहर की पटरी मार्ग से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की स्विफ्ट कार बरामद हुई, जिसका इस्तेमाल हत्या की वारदात में किया गया था।

यह घटना दिवाली के दिन ग्राम सैंथली में सुबह करीब 9 बजे हुई थी। नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में अजयपाल और दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में ग्राम सैंथली निवासी धारा सिंह की लिखित तहरीर पर जारचा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रिंस, मनोज और अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे पर, समस्तीपुर-बेगूसराय में जनसभा

यहां से शेयर करें