1 min read

अब आईफोन का चार्जर साथ रखने की जरूरत नही, जाने क्यों

 

अब जल्द ही आईफोन का चार्जर साथ रखने की जरूरत नही होगी। क्योकि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एप्पल के लेटेस्ट फोन मॉडल्स इस्तेमाल करने वालों की सबसे बड़ी परेशानी दूर करने जा रही है। उन्हें आईफोन का चार्जर अलग से साथ लेकर चलना पड़ता है। अच्छी बात यह है कि जल्द ही आईफोन यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइसेज में लगने वाले चार्जर्स की मदद से फोन चार्ज करने का विकल्प मिल सकता है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने अपने न्यूजलेटर के  में बताया है कि अगले साल आईफोन्स में ऐपल USB टाइप-C पोर्ट दे सकती है। वहीं, कंपनी के TWS ऑडियो डिवाइस AirPods  में यह कनेक्टिविटी आने में कम से कम दो साल का वक्त लग सकता है। यानी कि साल 2024 तक सिर्फ आईफोन्स ही नहीं, एयरपॉड्स को भी एंड्रॉयड फोन चार्जर्स से चार्ज हो सकेंगे।

यहां से शेयर करें