नोएडा के नए सीईओ दफ्तर में नहीं बल्कि जनता के बीच जाकर करेंगे समस्याओं का समाधान
1 min read

नोएडा के नए सीईओ दफ्तर में नहीं बल्कि जनता के बीच जाकर करेंगे समस्याओं का समाधान

नोएडा में सीईओ का पद संभालते ही आईएएस अफसर खुद को राजा की तरह समझने लगते हैं, लेकिन नए सीईओ डॉ लोकेश एम ने जनता के बीच जाकर ही उनकी समस्याओं का समाधान करने की योजना बनाई है। नोएडा प्राधिकरण अगले सप्ताह से अभियान चलाकर जनता के बीच जाएंगे और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जिस तरह से तहसील दिवस में सुनवाई होती है, उससे भी एक कदम आगे जाकर सीईओ ने यह फैसला लिया है। वह अपने दफ्तर में नहीं बैठेंगे बल्कि जनता के बीच में जाएंगे। उनकी समस्याएं सुनेंगे और संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को तत्काल निर्देश देकर उसका निस्तारण कराएंगे।

यह भी पढ़े: संक्रमित खून और सिरिंज से तेजी से फैलता है Hepatitis: डॉ. इश्तखार अहमद

 

इस क्रम में सेक्टर 34 के बरात घर में वर्क सर्किल 5-6 के तहत आने वाले 20 सेक्टरों के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ सीईओ आमने समने बैठक करेंगे और इसके लिए दिन निर्धारण किया है यानी अगला शनिवार। इसी तरह उन्होंने अपने कार्यक्रम का रोस्टर जारी कर दिया है। वर्क सर्किल 5 के तहत आने वाले सेक्टर 22 24 33 33 34 35 52 53 61 70 71 121 123 और सर्किल 6 क तहत आने वाले सेक्टर 72 79 112 113 115 122 में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से ही होनी थी लेकिन मोहर्रम होने की वजह से अगले शनिवार से सीईओ इस पर अमल करेंगे। इतना ही नहीं शहर में जल और ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर भी वे लोगों से बातचीत करेंगे ताकि उनका संबंध तरीके से निस्तारण किया जा सके।

यहां से शेयर करें