Noida Authority: गुणवत्ता बनीं रहे, अब सीईओ ने खुद संभाला मोर्चा, अचानक पहुंचे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने
1 min read

Noida Authority: गुणवत्ता बनीं रहे, अब सीईओ ने खुद संभाला मोर्चा, अचानक पहुंचे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने

Noida Authority:। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने शुक्रवार को एमपी 2 रोड पर निर्मित एलिवेटेड रोड की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही अन्य परियोजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता आदि की समीक्षा की। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम शुक्रवार को अपने काफिले के साथ एमपी दो मार्ग  विश्व  भारती  स्कूल  सेक्टर 28 से शॉप्रिक्स  मॉल सेक्टर 61 तक लगभग 480 करोड़ की लागत से बने 4,50 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में कराया गया था।

यह भी पढ़े : Police Custody Death Case: पीड़ित महिलाएं बनीं आरोपी हो गई गिरफ्तार मगर जिम्मेदार चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी पर अफसर मेहरबान

उक्त एलिवेटेड रोड पर जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण जनमानस को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त एलिवेटेड रोड की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। सीईओ ने बताया कि कुछ स्थानों पर निर्माण सामग्री खुली हुई पड़ी मिली जिसे कवर किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही रोड पर मरम्मत के कारण एलिवेटेड रोड के नीचे मार्गों पर हैवी ट्रैफिक देखने को मिला जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अवगत कराया कि जिन मार्गों पर ट्रैफिक अधिक है, उन पर सभी जगह मरम्मत कार्य कराया जाए। सीईओ ने बताया कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत में 14,55 करोड़ लागत आएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना का कार्य 70% पूर्ण हो चुका है, और 30 जून तक संपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाएगा।

यहां से शेयर करें