Noida। थाना फेस-1 पुलिस ने दर्ज मुकदमें की तहरीर के अनुसार जांच पड़ताल के बाद सेक्टर 10 ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर छापा मारकर एक दर्जन ई-रिक्शा बिना नंबर के चोरी के बरामद किए हैं। उक्त चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग को खुद ई-रिक्शा चालकों का प्रधान चला रहा था। पकड़ा गया अभियुक्त समाजवादी पार्टी का नेता भी है। जिसके चलते कई बड़े नेताओं के पुलिस पर दबाव बनाने के लिए फोन भी आए। लेकिन पुलिस के आगे किसी की नहीं चली। आखिर जेल जाना ही पड़ा।
यह भी पढ़े : उर्फ ये गर्मीः डीएम के आदेश पर स्कूलों ने बदली टाईमिंग, जाने नया शेडयूल
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फैस वन के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे और हरोला केचौकी प्रभारी अखिलेश दीक्षित की टीम ने दर्ज मुकदमे की तहरीर के आधार पर सर्विलांस की मदद से बी 123 के सामने मदर डेरी के पास सेक्टर 10 से बाबू पुत्र सलीम निवासी जे जे कॉलोनी सेक्टर 10 नोएडा मूल वासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर थाना सहरसा जिला सहरसा बिहार तथा वासीफ पुत्र काफिल निवासी उपरोक्त , मुकद्दर उर्फ बिट्टू पुत्र दिलदार हुसैन निवासी उपरोक्त को, 12 बैटरी ई-रिक्शा तथा तीन चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी अभियुक्त अवैध पार्किंग बनाकर चोरी के रिक्शा खड़े करते थे।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं और चोरी के ई-रिक्शाओं को खड़ा कर समय पर बेच देते थे। या उनके पार्ट्स बेचते थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने कई घटनाएं करना स्वीकार किया है। पकड़ा गया बाबू प्रधान ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर संगठन बना रखा था और खुद को प्रधान बताता था। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी का नेता भी था। जिसके चलते कई नेताओं के उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर फोन आए लेकिन पुलिस दबाव में नहीं आई और शातिर चोरों को जेल भेजा।