Noida Traffic Advisory: किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम
1 min read

Noida Traffic Advisory: किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम

नोएडा और ग्रेनो में आज से धारा-144

किसानों के विरोध के कारण कई मार्गों पर बदलाव

Noida Traffic Advisory: नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसानों अपने परिवारों के लिए भूमि मुआवजे में बढ़ोतरी और बेहतर पुनर्वास सुविधाओं की मांग को लेकर आज दिल्ली में संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है और एहतियात के तौर पर यातायात सलाह जारी की है। किसान आंदोलन को खत्म हुए 2 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है लेकिन एक बार फिर नई मांगों के साथ किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने संसद के घेराव का आव्हान किया है।

Noida Traffic Advisory:

ग्रेटर नोएडा में महापंचायत के बबाद किसानों का दिल्ली कूच का कार्यक्रम है। दरअसल ये किसान लंबे समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सैकड़ो गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानों की दो मुख्य मांग है। पहला विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहित भूमि के बदले अधिक मुआवजा और डेवलेप प्लॉट।
ट्रैफिक पुलिस की सलाह के अनुसार गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक का मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। विरोध प्रदर्शन के कारण, गोलचक्कर चौक, सेक्टर -15, रजनीगंधा चौक, सेक्टर -06 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर -8/10/11/12 चौक, और हरोला चौक पर यातायात आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाएगा।
किसानों के प्रदर्शन और कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित होने के चलते सेक्टर-16 स्थित रजनीगंधा चौक से कई किलोमीटर तक डीएनडी पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ह्वराष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सीमा प्रवेश बिंदुओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।ह्व
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ भारी सुरक्षा बल पहले से ही तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवरोधक लगाए गए हैं।
दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी यातायात होने की आशंका है।

ट्रैफिक एडवायजरी
कुछ महीनो बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में किसान आचार संहिता लागू होने से पहले ही अपनी मांगों को मनवाना चाहते हैं। किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर में जिले धारा 144 लागू है। ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों के लिए एडवायजरी भी जारी की है। पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली कूच के कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 चौकी चौक तक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। यादव ने कहा कि आपातकालीन वाहनों को मार्ग परिवर्तन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

दिल्ली में यहां लग सकता है जाम
किसानों के दिल्ली पहुंचने के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक आज सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से जुड़ी सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद है। दिल्ली बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात की गई है।

यहां से शेयर करें