Delhi metro accident: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिरा, 3-4 लोग जख्मी
1 min read

Delhi metro accident: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिरा, 3-4 लोग जख्मी

Delhi metro accident: दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो प्लेटफॉर्म पर बनी चारदीवारी का एक हिस्सा जाकर मेन रोड पर गिर गया। इस दीवार की जद में तीन-चार राहगीर आ गए, इनमें से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं अन्य को सामान्य रूप से चोट लगी है। इस घटना के बाद मौजपुर से शिव विहार तक मेट्रो सेवाएं बाधित हैं।

Delhi metro accident:

 

Delhi metro accident:

मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया. सुबह का वक्त होने की वजह से मेट्रो स्टेशन के नीचे जाने वाली सड़क पर लोगों की आवाजाही हो रही थी, जिस वजह से 3 से चार लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है जबकि एक शख्स मलबे में फंस गया. घटना सुबह करीब 11 बजे हुई.

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला जो घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार था. घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. घायल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के तुरंत बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया और स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है. वहीं इस हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पिंक रूट मेट्रो के नए रूट में से एक है.

Delhi metro accident:

यहां से शेयर करें