Noida: प्राधिकरण का ये कदम कर देगा लाखों लोगों का जीना हराम, जिंदगी होगी दुश्वार

Noida: सेक्टर 32 सिटी सेंटर से डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट कर सेक्टर 117 में बनाने के लिए प्राधिकरण कदम उठाने जा रहा है। सेक्टर 32 में आए दिन आग लगती है और आसपास के सभी सेक्टरों में धुआं फैल जाता है, लेकिन अब दूसरी जगह लाखों लोगों की जिंदगी प्राधिकरण दांव पर लगाने जा रहा है।
सेक्टर 117 आरडब्लयूए अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने बताया कि अभी हाल फिलहाल 1-2 दिन से न्यूज पेपर्स के द्वारा ये जानकारी सामने आ रही है कि सेक्टर-32 में डलने वाले होर्टीकल्चर वेस्ट को होली के बाद कूड़ा यहा डालने वाला है।
अब इस संबंध में प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सेक्टर-117 एक सघन आबादी वाला क्षेत्र है। जिसके पास लगभग 30-40 छोटी-बडी हाई राइजिंग सोसाइटीज भी है। जिनमें वर्तमान में लाखों की संख्या में लोग रह रहे है ओर जहां इस वेस्ट को डालने की बाद हो रही है। हमारे 5 प्रतिशत के मकानों के साथ-साथ काफी सोसाइटियां भी इसके बिल्कुल नजदीक है, इसलिए सेक्टर-32 के होर्टीकल्चर वेस्ट को कहीं दूर अन्य जगह आबादी से दूर निष्पादित करने के निर्णय का हम सभी स्वागत करते है लेकिन इसका ये अर्थ कतई नही कि प्राधिकरण सेक्टर-32 की समस्या को उठाकर सेक्टर-117 में रख दे, जहां तक आग लगने का सवाल है तो जब प्राधिकरण सेक्टर-32 में असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार होर्टीकल्चर वेस्ट में लगाई जा रही आग को नही रोक पाया तो भला सेक्टर-117 में कैसे रोक पायेगा,

सेक्टर 117 ही क्यों चुनता है प्राधिकरण
पिछले काफी समय से ना जाने क्यों इस प्रकार के कार्यो के लिए ही प्राधिकरण सेक्टर-117 की क्यों चुनता है? अभी पिछले साल ही सेक्टर-117 के रिहाइशी ऐरिया के एक दम नजदीक एक बहुत बडे ऐरिया में ऐनिमल सेन्टर प्रस्तावित कर दिया था जिसे सेक्टर वासियों के व्यापक विरोध के बाद जनहित में प्राधिकरण को वापस लेना पडा था। इस होर्टीकल्चर वेस्ट से आबादी से दूर कहीं ओर डम्प कर निष्पादित किया जाये। नही तो लाखों जिंदगी दांव पर रहेंगी।

 

यह भी पढ़ें: सिंचाई विभाग की खुली नींद, तोड़े मकान-दुकान, करोड़ों की जमीन कराई खाली

यहां से शेयर करें