Noida: सब माॅल में छत का डोम भरभरा कर गिरा, बाल बाल बची कई जाने

Noida: सेक्टर 27 स्थित सब माॅल में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल माॅल की छत का डोम आज सुबह भरभरा कर गिर गया। उस वक्त तक यहां लोगों ने आना जाना ही शुरू हुआ था, यदि मॉल में लोग मौजूद होते तो कई लोगों की जान जा सकती थी। माॅल के अंदर दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि मेंटेनेंस के नाम पर उनसे काफी रकम वसूली जाती है, लेकिन माॅल की छत का डोम कमजोर था।

यह भी पढ़े : मणिपुर में नही रुक रही हिंसा, अमित शाह में 24 को बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी की शांति की अपील

उसे सही करने को बिल्डर ने कोई कदम नहीं उठाया। आज सुबह करीब 8ः30 बजे यह डोम भरभरा कर गिर गया। यहां दुकानदारों में दहशत का माहौल है, वह इस बात की शिकायत बिल्डर से कर रहे हैं। सभी दुकानदारों का कहना है कि यदि दिन का समय होता तो जिस तरह से कई लोगों की जान जा सकती थी। इसके लिए बिल्डर को उचित कदम उठाने चाहिए। यदि बिल्डर इसको जल्द से जल्द ठीक नहीं कराएगा तो दुकानदार इसकी शिकायत आगे भी करेंगे।

यहां से शेयर करें