Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को रेजिडेंट ने बताई समस्याएं
1 min read

Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को रेजिडेंट ने बताई समस्याएं

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने क्षेत्रवासियों की कानून व्यवस्था से संबधित समस्याओं को निपटाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने आरडब्ल्यूए के समक्ष आने वाली सेक्टरों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के निवारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने केे लिये निर्देशित किया गया। कुछ समस्याओं का तत्काल मौके पर ही निराकरण कराया गया। कुछ के सन्दर्भ में विस्तृत कार्य-योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।’

’पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों द्वारा समय-समय पर आरडब्ल्यूए, फोनरवा के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कमिश्नरेट के अन्तर्गत संदिग्ध, संवेदनशील स्थानों पर गस्त-पैट्रोलिंग के रोस्टर बनाते हुये सघनता के साथ पेट्रोलिंग की जाये। किराये पर मकान देने वाले मकान मालिको को सभी किरायदारों का पुलिस वैरिफिकेशन कराने के लिये सुनिश्चित किया जाये।’
डीसीपी यातायात को निर्देशित किया गया कि विशेष अभियान चलाकर अवैध चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही, रॉग साइड चलने वाले वाहनों के चालान किये जाये। ऑटों चालको को वैरिफिकेशन कर कमिश्नरेट के अन्तर्गत ऑटो का रूट मैप तैयार किया जाये तथा जिन मुख्य भीड भाड वाले स्थानों पर जाम की स्थिति उतपन्न होती है, वहां पर आवश्यकतानुसार ट्रैफिक सिगनल्स लगवायें जायें तथा अथॉरिटी की सहायता से फुटओवर ब्रिज के लिये प्रस्ताव जारी किये जाये। सोसायटी, सेक्टरों में अनावश्यक रूप से खडे वाहनों की जॉच करने, साप्ताहिक रूप से लगने वाले बाजारों को केवल सर्विस रोड पर ही लगाया जाये ताकि मेन रोड पर यातायात बाधित न हो और जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।’


’शादियों-पार्टियों में डीजे को बजाने के लिय निर्धारित समय तक ही बजने दिया जाये तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइनों के अनुरूप ही अनुमति प्रदान की जाये।’
फरियादियों से हो अच्छा व्यवहार
’पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के द्वारा गोष्ठी के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिस बल द्वारा थानों पर आने वाले फरियादियों,सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ मृदु व्यवहार करे। उनकी शिकायतों का निस्तारण करने के संबंध में निर्देशित किया गया।’
गोष्ठी में ये अफसर रहें मौजूद
’गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालाय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद,अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, स्टाफ ऑफिसर अनिल कुमार यादव एवं सहायक पुलिस आयुक्तगण एवं फोनरवा की तरफ से फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा तथा महासचिव केके जैन और दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें