Noida Police: नोएडा में अवैध उगाही के मामले में पुलिस ने पत्रकार व उसके साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपित नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर व देव शर्मा व अवधेश सिसोदिया के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में 186 करोड़ से अधिक रुपयों का संदिग्ध लेनदेन का आरोप लगाया है।
तीनों आरोपित इस समय लुक्सर जेल में बंद हैं। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल द्वारा सोमवार को जारी प्रेस नोट में कहा है कि विवेचना में पता चला कि आरोपितों का संगठित गिरोह है। कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना इसका सरगना है। गिरोह के सदस्यों की कंपनियों व प्राइवेट बैंकों के खातों से 186 करोड़ से अधिक रुपयों का संदिग्ध लेनदेन होना पाया गया। साक्ष्यों व बयानों के आधार पर बृहस्पतिवार को तीनों आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ। पंकज पारारार पर गैंगस्टर व रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं में छह, देव शर्मा पर नौ व अवधेश सिसोदिया पर तीन केस दर हैं।
खबर चलाने का दिखाते थे खौफ
बता दें कि संनियर सिटोजन सेक्टर पाई तो के नोएडा मीडिया प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म संचालक पंकज पराशर, वेदपुरा के देव शमां व डेल्टा एन सेक्टर के अवधेश सिसोदिया 20 जनवरी को अलग-अलग स्थानों से अवैध के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। फिलहाल पुलिस ये भी पता चलगा रही है कि मीडिया क्लब में रहते हुए इन लोगों ने क्या क्या गड़बड़ी की है।
यह भी पढ़े : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट: संगम में स्नान को लेकर चौकने वाला खुलासा