Noida Police का खुलासाः प्रॉपर्टी विवाद में पत्नी की निर्मम हत्या, स्टोर रूम में छुपा मिला पति
Noida Police : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज कल जमीनी विवादों को लेकर हत्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। इस तरह के विवादों को कैसे रोका जाए, इस पर फ़िलहाल कोई प्रशासन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई गई है। लेकिन एक के बाद एक विवाद का पुलिस ख़ुलासा करती है। एक खुलासा होता है तो दूसरा मामला पुलिस के सामने खड़ा हो जाता है। सेक्टर 30 में महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आज सुबह पूरा ख़ुलासा कर दिया। दरअसल हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई। पति और पत्नी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर ही अनबन चल रही थी। पति नितिन नाथ अपनी कोठी बेचना चाहता था लेकिन पत्नी रेणु विरोध करती थी।
यह भी पढ़े : Noida Crime: बाथरूम में मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता का शव, पति पर हत्या का आरोप
डीसीपी नोएडा हरीश चंदर (DCP Noida Harish Chander) ने बताया है कि पति और पत्नी के बीच अलग अलग प्रॉपर्टी को लेकर मतभेद थे। ये मतभेद लगातार दोनों के बीच बढ़ते चले गए। पति चाहता था कि एक एक कर सभी प्रोपर्टी बेच देे,ं लेकिन पत्नी इसका विरोध करती रहती थी। यही कारण था कि पति नितिन नाथ ने पत्नी रेणु को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पति की तलाश कर रही थी, तो वो अपने ही घर के स्टोर रूम में छुपा हुआ मिला। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। अब तक की पूछताछ में यही बात सामने आयी है कि सेक्टर 30 की कोठी को पति बेचना चाहता था लेकिन पत्नी ने विरोध किया था। इतना ही नहीं नितिन नाथ ने 1 व्यक्ति से कोठी बेचने के लिए बयाना भी ले रखा था।
यह भी पढ़े :Noida News: भाकियू ने समस्याओं को लेकर किया मंथन
बता दें कि रेणु का शव बीती रात यानी संडे को सेक्टर 30 स्थित घर के बाथरूम में मिला था। शव एक दो दिन पुराना होने की बात कही गई।बताया जा रहा है कि रेणु वरिष्ठ अधिवक्ता थी और अनके परिवार में कई लोग पत्रकारिता के पेशे से जुड़े है। उनके भाई कई बड़े चैनलों में रह चुके है। रेणु का जब बार बार करने पर फोन नही उठ रहा था तो उनके पति से भी सही जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पूरा खुलासा किया गया।