Noida News: भाकियू ने समस्याओं को लेकर किया मंथन
1 min read

Noida News: भाकियू ने समस्याओं को लेकर किया मंथन

Noida News: भारतीय किसान यूनियन मंच ने गढ़ी शाहपुर और शाहपुर गोवर्धनपुर में किसानों के साथ पंचायत कर किसानों व महिलाओं से उनकी समस्या पर चर्चा की। गांव गढ़ी शाहपुर में पंचायत के अध्यक्षता बाबा धर्मवीर सिंह और गाव शाहपुर गोवर्धनपुर में पंचायत के अध्यक्षता सुरज प्रधान ने की।

भारतीय किसान यूनियन मंच (Bharatiya Kisan Union Manch) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने सभी मुद्दों जैसे की आबादी विनिमतिकरण,10 प्रतिशत व वर्ष 1997 से 64.7 अतिरिक्त प्रतिकर , 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट, वर्ष 1976 से 1997 के बीच के सभी किसानो को किसान कोटा स्कीम आदि समस्याओं पर बारी-बारी से चर्चा की। जो मुद्दे शासन स्तर पर लंबित है, उन्हें जल्दी पास कराके वापस मंगाने की के लिए भी किसानो ने मांग की।

Noida News:

यह भी पढ़ें:- जिले प्रदूषण कम करने का डीएम ने बनाया बहेतरीन प्लान, नदियों के डूब क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी

सुरज प्रधान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण गांव शाहपुर गोवर्धनपुर के जिन किसानों के 5% के प्लॉट नहीं दिए गए हैं, उन्हें तत्काल नोएडा प्राधिकरण भूलेख से बनाकर प्लानिंग विभाग में भेजें, जिससे किसानो को अति शीघ्र प्लॉट मिल सके। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया ने कहा कि जिन किसानो की आबादी केवल साढे 450 मीटर तक ही विनयमतीकरण होनी है, उनकी आबादी का विनयमतीकरण तत्काल शुरू किया जाए और पेरीफेरल रोड के अंदर की गैर पुश्तैनी आबादी व 5% के प्लाटों में कमर्शियल एक्टिविटी पर बनी कमेटी का भी अब निर्णय आना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- Noida News : सपा नोएडा महानगर की मासिक बैठक आयोजित, वोट बढ़ाने के लिए किया मंथन

यहां से शेयर करें