RTI से खुलासा: क्या आप जानते है कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद कितने एनकाउंटर हुए, कौन सा थाना है मुठभेड़ करने में अव्वल!

Noida Police Encounter Case: नोएडा गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट कैसे अपराधियों पर काल बनकर शहर को सुरक्षित बनाने का काम कर रही है। इसकी जानकारी एक आरटीआई के माध्यम से हुई है। शहर के समाजसेवी डॉ रंजन तोमर को 36 पन्नो के जवाबी पत्र में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने यह जानकारी दी है। जिसमें कमिश्नरेट स्थापित होने से अबतक की जानकारी साझा की गई है। इसमें सवाल था की इस दौरान कितने एनकाउंटर हुए और कितने अपराधियों को पुलिस द्वारा गोली मारी गई। इसके अलावा कितनी मौते इस दौरान हुई अथवा कितने पुलिस के जवान भी इस दौरान घायल हुए।
इन थानों में सबसे ज्यादा मुठभेड़
बता दें कि सबसे ज्यादा एनकाउंटर बिसरख थाना पुलिस ने किये जबकि सेक्टर 24 और 58 थाना क्रम संख्या दूसरे व तीसरे स्थान पर रही है। जिले में एनकाउंटर करने का खिताब बिसरख थाने को जाता है जिसने कुल 58 एनकाउंटर इस दौरान किये। इसके बाद सेक्टर 24 और सेक्टर 58 थाने भी पीछे नहीं हैं जिन्होंने 56 एनकाउंटर किये। बीटा 2 थाने ने भी इस दौरान 53 एनकाउंटर किये। इसके बाद सेक्टर 39 थाने ने 46 एनकाउंटर किये जबकि फेज 2 थाने ने 40 और दादरी थाने ने 37 एनकाउंटर अब तक किये है। फेज 3 थाने ने भी 34 एनकाउंटर किये जबकि अन्य सभी थाना क्षेत्रों ने इससे काम एनकाउंटर किये। जिनका ब्यौरा भी जवाब में दिया गया है। कुल मिलकर तकरीबन 547 एनकाउंटर इस दौरान हुए।

बीटा 2 एवं बिसरख थाना क्षेत्र में अपराधियों को सबसे ज्यादा गोली मारी गई
जिले में सबसे ज्यादा बीटा 2 पुलिस द्वारा गोलियां मारकर अपराधियों को घायल किया गया। जिसकी संख्या 69 रही साथ ही यहाँ एक अपराधी की मौत भी हुई। बिसरख थाने ने भी 69 अपराधियों को गोली मारी, इसके बाद सेक्टर 58 थाने ने 68 अपराधियों को गोली मारी, जबकि 39 थाना ने 54 को गोली मारी। जारचा थाने ने 41 अपराधियों को गोली मारी जबकि सेक्टर 20 थाने में 23 अपराधियों को गोली मारते हुए एक अपराधी ढेर भी हो गया। इन आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 580 अपराधियों को गोली मारी जा चुकी है।

एसीपी सेंट्रल जोन 3 के तीनो थानों ने सूचना देने से किया इंकार
अपराधियों को गोली मारने की संख्या और ज्यादा है, चूकि कुछ थाना क्षेत्रों ने पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। एसीपी क्षेत्र के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई थी जिसमें एसीपी सेंट्रल जोन 3 के अंतर्गत आने वाले तीनो थानों सेक्टर 142 ,सूरजपुर एवं ईकोटेक थाने ने जानकारी देने से इंकार कर दिया।

एक भी पुलिस अफसर नहीं हुआ घायल
डॉ तोमर की आरटीआई में पता चला कि इस दौरान हुए एनकाउंटर में एक भी पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ। डॉ तोमर का कहना है की यह जानकारी शहर के लोगों को सुकून देने वाली है की जिले के लिए पुलिस अच्छा काम कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: अवैध वसूली करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

यहां से शेयर करें