नोएडा पुलिस ने पकड़ा ऐसा वाहन चोर गिरोह जिसके कारनामें कर देंगे हैरान, 15 बाइक बरामद

Noida News: दिल्ली, नोएडा और एनसीआर से वाहन चोरी कर दूसरे स्थानों पर ले जाकर बेचने वाले गिरोह का नोएडा के थाना फेज दो पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के कारनामे ऐसे हैं जिन्हें सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। कुछ सेकेंडों में ही ये मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 बाइक बरामद करने का दावा किया। एडीसीपी ने बताया कि आज यानी गुरूवार को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान अभियुक्त 1. सतवीर उर्फ सोनू पुत्र बलबीर सिंह 2.पुष्पेन्द्र उर्फ मिन्टू पुत्र दिलबाग सिंह 3. कमल उर्फ कोमल पुत्र वासुदेव को सेक्टर 82 कट से भंगेल की तरफ जाने वाले अस्थाई कच्चे मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशादेही से 15 चोरी के दो पहिया वाहन (14 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी), 03 अवैध चाकू, 01 चोरी का मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी है।

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
1.अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो जनपद गौतमबुद्धनगर में व अन्य जनपद में घूमफिरकर लोगो द्वारा बाहर खड़ी की गयी दो पहिया वाहन को टारगेट करके मौका देखकर दो पहिये वाहन को चोरी करके ले जाना।
2. अभियुक्तगण उपरोक्त एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना कारित करते है तथा अपने पास अवैध हथियार रखते है।
3. अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा एनसीआर क्षेत्र में भिन्न भिन्न स्थानो पर घूमफिरकर लोगो को चिन्हित कर उनके मोबाइल फोन चोरी करना और मौका पाकर चोरी के दो पहिये वाहन के साथ भाग जाना।
4.यह सभी अभियुक्तगण उपरोक्त अलग अलग राज्य व उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपद से आकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में चोरी किये दो पहिये वाहन का इस्तेमाल करके व पकड़े जाने के डर से उन चोरी किये गये वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दो पहिये वाहन व मोबाइल फोन चोरी करने जैसी घटना को अन्जाम देते है।
5. यह सभी अभियुक्तगण पकड़े जाने के डर से एक जगह न रहकर निरंतर स्थान बदलते रहते हैं तथा एक जगह टिक कर नही रहते।
6. यह सभी अभियुक्तगण पकड़े जाने के डर से केवल वाट्सअप कॉल का प्रयोग करते है ताकी पुलिस इनको ट्रेस न कर सके।
7. यह सभी अभियुक्तगण हरियाणा(राज्य), मुज्जफ्फरनगर(उ0प्र0) तथा जनपद गौतमबुद्धनगर(यूपी) के अलग अलग राज्यो के निवासी है, तथा अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग जगह किराये के मकान में रहते है। जो एक साथ मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना को अन्जाम देते है।

 

यह भी पढ़ें: Online Fraud Cases: डीसीपी साइबर ने बताए ठगी से बचने के गुर, आमजन को अवेयर करने को मुहिम चला रही पुलिस..

यहां से शेयर करें