नोएडा-ग्रेनो में डेंगू का क़हर,18 और रोगियों की पुष्टि
1 min read

नोएडा-ग्रेनो में डेंगू का क़हर,18 और रोगियों की पुष्टि

जिले में डेंगू क़हर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू के 18 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ जिले में अब डेंगू रोगियों की संख्या 187 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि निजी अस्पताल से मिलने वाले डेंगू मरीजों के नमूनों की जिला अस्पताल और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ चाइल्ड हेल्थ में क्रास जांच कराई जाती है।
उन्होंने कहा कि 3800 से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में अभी तक डेंगू से किसी भी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। वहीं, रविवार को जिले में अलग-अलग 33 स्थानों में आरोग्य मेला लगाया गया। इनमें 43 चिकित्सकों ने परामर्श दिया। पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या 11 थी। शिविरों में 538 पुरुष रोगी और 519 महिला मरीज पंजीकृत हुए। बच्चों की संख्या 260 थी। शिविर में 82 बुखार पीड़ित मरीज पहुंचे। कोविड हेल्पडेस्क में 274 मरीज परामर्श के लिए पहुंचे। इनमें से 46 मरीजों में रैपिड कार्ड से मलेरिया का पता लगा। हालांकि फाइनल जांच में किसी भी रोगी में मलेरिया और डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। सांस के 156 रोगी इलाज के लिए पहुंचे। पेट संबंधी बीमारियों की तकलीफ से पीड़ित 236 रोगियों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। त्वचा संबंधी 244, मधुमेह के 30, एनीमिया के दो और 11 मरीजों में उच्च रक्तचाप की पुष्टि हुई।

यहां से शेयर करें